हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक कार कुत्ते को बचाने के चक्कर में हाईवे से नीचे गिर गई। इस दौरान कार सवार चार लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई।
बता दें कि शनिवार की सुबह कार में सवार कुछ लोग हापुड़ से मेरठ की ओर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर कार जब थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के पास पहुंची तो अचानक कार के सामने एक कुत्ता आ गया। कार की गति काफी थी जिसके चलते कार अनियंत्रित हो गई। कुत्ते को बचाने के चलते कार हाईवे से नीचे गिर गई और खेतों में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को कार से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस ने चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जो खतरे से बाहर हैं।
चर्मरोग, एलर्जी के इलाज के लिए कॉल करें: डां. शिशिर गुप्ता: M.B.B.S ,MD 9837509509
