हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कार सवार एक युवक ने लोगों को रोंदने का प्रयास किया. हालांकि बाइक से टकराकर कार रुक गई जिसके बाद पुलिस ने कार चालक को दबोच लिया. वीडियो के अनुसार मामला गढ़ रोड पर स्थित देवेंद्र फ्लाईओवर के नीचे का है जहां कार चालक ने लोगों को रोंदने का प्रयास किया जिसके पीछे पुलिस की जीप लगी थी. राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई. जैसे ही बाइक से टकराकर कार रुकी तो पुलिसकर्मियों ने चालक को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि वीडियो में शामिल पुलिस हापुड़ देहात थाने की नहीं है.
MISS N KIDS से खरीदें EXCLUSIVE RANGE : 7017025953
