
कार ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर, पास बैठे आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कबीर दास चौक के पास अनियंत्रित बुलेरो कार ने बिजली के खंबे में टक्कर मार दी। इस दौरान खंबा टूटकर हवा में झूल गया। सड़क किनारे बैठे आधा दर्जन लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
गढ़ के मोहल्ला सेगेवाला कबीर दास चौक के पास भाजपा नेता हरीश पुरुषोत्तम के घर के सामने कई लोग बैठे थे। तभी बुधवार को एक गाड़ी अनियंत्रित होकर आई जिसने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मेरठ स्वीट्स से खरीदें भाजी बॉक्स, गिफ्ट हैम्पर, छप्पन भोग की थाल: 9760414343, 9897693627

























