हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना बाबूगढ़ पुलिस ने शराब के एक ऐसे धंधेबाज को गिरफ्तार किया, जो नाम बदल कर शराब बेचता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 24 पव्वे देशी शराब मार्का मिस इंडिया बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गांव हबिसपुर बिगास का अमोंटू उर्फ धड़क सिंह उर्फ प्रेम सिंह है जिसकी गिरफ्तारी गांव सिमरौली के काली नदी शमशान घाट के निकट से की गई है, जो शराब बेच रहा था और वह थाना बाबूगढ़ के टाप-10 अपराधियों की सूची में है।
Hero की स्कूटी अब लोन कराकर 1100 रुपए में घर ले जाएं : 9289923209
