जीडीपी स्कूल बस हादसा: विभाग में ब्लैक लिस्टेड थी हादसे में पलटी बस

    0
    316
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में सोमवार को जीडीपी स्कूल की बस बागड़पुर मार्ग पर पलट गई। सरकारी आंकड़े के अनुसार बस में करीब 25 छात्र सवार थे जिनमें से एक-दो बच्चों को ही मामूली खरोच आई। स्कूल ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह बस स्कूल की नहीं है। वहीं पुलिस ने चालक देवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हादसे के दौरान स्कूल अपनी जिम्मेदारी से मुकर गया।
    आपको बता दें कि यह स्कूली वाहन बागपत में पंजीकृत है जोकि टैक्स न चुकाने के मामले में विभाग द्वारा ब्लैक लिस्टेड है। अब बागपत से इस वाहन का इस्तेमाल हापुड़ में किया जा रहा था। हादसे के दिन स्कूल ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह बस उसकी नहीं है लेकिन अभिभावकों ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से वह लगातार स्कूल से बस को ठीक कराने की मांग कर रहे थे लेकिन उनकी एक न सुनी। हादसे के दिन स्कूल ने अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं जिम्मेदारों ने भी स्कूल की लापरवाही पर कोई खास कार्रवाई नहीं की जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है।

    Hair Transplant कराएं, गंजापन दूर भगाएं: 76682 19093