हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का निकाह पिलखुवा क्षेत्र के गांव के युवक से हुआ था। आरोप है कि जेठ ने तमंचे के बल पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। पति ने तलाक दे दिया जिसके बाद पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
पिलखुवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ 28 अप्रैल को युवती का निकाह हुआ था। शादी के बाद जेठ की पीड़िता पर गंदी नजर थी और वह अश्लील हरकतें करता। मामले से जब ससुरालियों को अवगत कराया तो उन्होंने 28 अगस्त को पीड़िता को पीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता अपने मायके में आकर रहने लगी। 29 सितंबर को ससुराल पक्ष के लोग घर पहुंचे और महिला को परेशान न करने का वादा कर वापस ले गए। इसके बाद जेठ ने 2 अक्टूबर को तमंचा दिखाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और हत्या की धमकी दी जिसके बाद विवाहिता ने अपने परिजनों को मामले से अवगत कराया। जब वह ससुराल पहुंचे तो आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166