
प्रेमिका को ले जाने के प्रयास में विफल प्रेमी ने की मारपीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रेमिका को लेने पहुंच प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका की बहन व बहनोई के साथ मारपीट कर भाग खड़ा हुआ और जान से मारने की धमकी दे गए हैं।
थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांव ततारपुर की एक युवती को गाजियाबाद के थाना मसूरी के गांव नहर के एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। प्रेमी की नजर से बचने के लिए युवती के परिवार जनों ने हापुड़ की आशियाना कॉलोनी में रहने वाली बड़ी बहन के पास युवती को भेज दिया। आखिर एक दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका की चाह में उसे खोजते हुए आशियाना कॉलोनी आ धमका और प्रेमिका को ले जाने का प्रयास करने लगा। युवती की बड़ी बहन व उसके पति ने जब इस प्रयास का विरोध किया तो प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ बहन-बहनोई पर हमला कर दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514
























