तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला

0
345








तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना की बनोखर बस्ती का रहने वाला जगन सिंह का बेटा सुमित जाटव मानसिक रूप से कमजोर था जो कि पिछले तीन दिनों से लापता था। वह पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। जब परिजनों ने सुमित की तलाश की तो शनिवार को सीमा से सटे गांव ककराना के तालाब में उसका शव मिला जिसे देख सभी के होश उड़ गए। मृतक की कमर पर घास की गठरी बंधी हुई थी। संभावना जताई जा रही है कि तालाब के किनारे खड़ी घास को काटते समय वह तालाब में गिर गया होगा। तालाब में से शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। परिजनों के कहने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here