बाबूगढ़ निवासी व्यक्ति का शव बागपत में रेलवे ट्रैक पर मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुदाफरा निवासी 35 वर्षीय विजेंद्र का शव बागपत में रेलवे ट्रैक पर मिला है। बागपत की खेकड़ा पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद उनके होश उड़ गए। बागपत पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विजेंद्र कोल्हू पर मजदूरी करता था। गुरुवार को वह गांव के ही दोस्त शाहरुख के साले की शादी में शामिल होने के लिए गया था। शुक्रवार की तड़के बिजेंद्र की लाश बागपत में रेलवे ट्रैक पर मिली। सूचना पर परिजन बागपत पहुंचे। बागपत पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR
