ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार के दोनों पैरों की हड्डी टूटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित पुरानी चुंगी के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार के दोनों पैरों की हड्डी टूट गई जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाना के संतोष कुमार ने बताया कि 12 सितंबर की देर रात उसका भाई विनोद कुमार बाइक पर सवार होकर हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित मेरिनो कंपनी जा रहा था। बुलंदशहर रोड पर स्थित पुरानी चुंगी के पास पहुंचने पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उसका भाई सड़क पर गिर कर घायल हो गया। इस दौरान घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बताया कि बाइक सवार की दोनों पैरों की हड्डी टूट गई है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922