
मोनाड की भूमि एवं भवन को बैंक ने कब्जे में लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मोनाड विश्वविद्यालय की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। छात्रवृत्ति घोटाला, फर्जी डिग्री व फर्जी अंक तालिका मामले में गिरी मोनार्ड यूनिवर्सिटी पर ऋण अदायगी को लेकर पंजाब नेशनल बैंक ने शिकंजा कस दिया है।
बता दे की मोनाड विश्वविद्यालय का संचालन मोनाड एडुकेशनल सोसाइटी 66, शंकर विहार विकास मार्ग दिल्ली-92 द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय भूमि एवं भवन के साम्यिक बंधक क्षेत्रफल 60.43 एकड़ है जो मोनाड एडुकेशनल सोसाइटी के नाम पर हापुड़ उत्तर प्रदेश में स्थित है जिस पर पंजाब नेशनल बैंक बरेली का 6 करोड़ 70 लाख 52 हजार 487 रुपए बकाया है जिसका भुगतान समिति ने नहीं किया। बैंक ने गिरवी रखी अचल संपत्ति 60.43 एकड़ पर 12 नवंबर 2025 को प्रतीकात्मक कब्जा कर लिया है।
99 स्टोर से स्पोर्टस के चार जोड़ी जूते खरीदें 999/- रुपए में: 8191820867
























