हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में बाबा मोहन राम मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा जहां भक्तों ने अपनी आस्था का परिचय दिया। कीर्तन के पश्चात भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया।
बता दें कि बाबा मोहन राम मंदिर में आयोजित हुए इस कीर्तन का भक्तों ने पूरा आनंद लिया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर भजनों पर नृत्य किया। माहौल पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर शीशपाल, कालीचरण, सतपाल, बाला देवी, सोनू आदि भक्त उपस्थित रहे।