
भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का वार्षिकोत्सव 18 जनवरी को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के 18 जनवरी 2026, रविवार को होने वाले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रुपरेखा निर्धारण लिए महासभा बैठक महासभा विद्वान एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल के शास्त्री नगर स्थित आवास पर हुई बैठक में महासभा विद्वानों द्वारा वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सर्वसम्मति से आम जनमानस हेतू निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर, सर्वपितृ दोष निवारण यज्ञ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने बताया कि 18 जनवरी को होने वाले समस्त कार्यक्रम को चार भागों में सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक के समय में रखा गया है जिसमें सुबह 10 से 2 बजे तक प्रसिद्ध ज्योतिषीगणों द्वारा निःशुल्क परामर्श, दोपहर 12.30 बजे से 3 बजे तक योग्य विद्वान कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा पितृदोष शान्ति के लिए यज्ञ कराया जाएगा तथा 4 बजे से सांस्कृतिक व सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ज्योतिषी, धर्माचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी की उपस्थिति रहेगी तथा अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा , परामर्श मंडल विद्वान पंडित आशुतोष शुक्ला, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, उपाध्यक्ष पंडित गौरव कौशिक, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी एवं एस्ट्रो धर्मेन्द्र बंसल, प्रवक्ता पंडित आशीष पोखरियाल, प्रचार मंत्री पंडित प्रशांत वशिष्ठ, सह कोषाध्यक्ष पंडित अजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य पंडित राहुल शर्मा, पंडित ललित मिश्रा, पंडित शिवम पाण्डेय, पंडित रज्जन लाल अवस्थी, पंडित प्रेम नारायण भारद्वाज, पंडित राहुल शर्मा असोढा मंदिर सहित बड़ी संख्या में विद्वान उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























