
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा महिला मंच ने 2025 की विदाई एवं नए कैलेंडर वर्ष के स्वागत पर वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों के साथ कुछ समय व्यतीत किया। उन्हें उनकी रोजमर्रा की जरूरत का सामान वितरित किया।
उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया। कार्यक्रम संयोजक आंचल सिंघल एवं अर्चना मित्तल ने उन्हें इस भयंकर सर्दी से बचने के कुछ उपाय बताएं। प्रदूषण से कैसे दूर रहा जाए
उससे बचने के उपाय बताएं। इसमें संरक्षक पूनम अग्रवाल और
अध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा, हमें अपने बड़ों के साथ समय व्यतीत करने से कुछ अच्छी सीख मिलती है।
मंत्री स्वाति गोयल और कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल ने बड़े लोगों के साथ समय व्यतीत कर अपने समय को सार्थक किया। इस अवसर पर स्वाति गोयल, अर्चना कंसल, आंचल सिंघल, अर्चना मित्तल, निधि आर्य, रति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, स्वाति गर्ग, डॉली सिंघल, रश्मि जिंदल, चारु अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
घर बैठे (LOAN) कराएं: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान, स्वर्ग आश्रम रोड़, हापुड़ ||
























