हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में डिप्टी कलेक्टर इला प्रकाश व जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के निर्देशन में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय समारोह के आयोजन एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तगर्त कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 51 बालिकाओं का पूजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आम जनमानस को जागरूक किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित मुख्य योजना कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बाल सेवा योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी दी गई साथ ही यह भी जानकारी दी गई की कोई भी बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई, तथा महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंम्बर 1090 वूमेन पावर, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्डलाइन के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्री पंकज यादव कनिष्ठ सहायक/जिला बाल संरक्षण इकाई से अमित कुमार संरक्षण अधिकारी रविंद्र कुमार एल0सी0पी0ओ0, हुमा चौधरी,रिंकु सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, के साथ वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रबन्धक सोनिया, रविता,रिंकी साजिद सैफी आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457