सर्पदंश से पीड़ित परिवार की मदद को प्रशासन आया आगे
हापुड सूवि(ehapurnews.com):रविवार 20 अक्टूबर-2024 की रात्रि को विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर की ग्राम पंचायत भैना सदरपुर में एक ही परिवार के 03 लोगों को सॉप द्वारा डस जाने के कारण 03 लोगों की मृत्यु होने के उपरान्त दिनांक 21.10.2024 को पीडित परिवार को आर्थिक लाभ दिये जाने हेतु ब्लाक स्तर से टीम द्वारा सर्वे कराया गया। सर्वे उपरान्त पीडित परिवार सदस्य श्री रिंकेश पुत्र स्व० करतार को शासन द्वारा संचालित जीरो पॉवर्टी सर्वेक्षण सूची में सम्मिलित करते हुए विधुत कनैक्शन, उज्जवला योजना तथा मनरेगा जॉब कार्ड से जोड़ते हुए अग्रिम कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया गया। इस सम्बन्ध में ब्लॉक स्तर से पीडित परिवार को उक्त योजना से लाभान्वित किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है। पीडित परिवार का राशन कार्ड संचालित है तथा व्यक्तिगत शौचालय की प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर