Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी करने व खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार

मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी करने व खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार










मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी करने व खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की आरपीएफ ने कांकाठेर रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी करने व गजरौला-कांकाठेर के मध्य रेल लाइन से जुगल प्लेट चोरी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।काकाठेर रेलवे स्टेशन के पास ख़डी मालगाड़ी के इंजन सें डीजल चोरी करने वाले तीन चोरों और डीजल खरीदने वाले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियों सें चार सौ अस्सी लीटर डीजल और कैंटर गाड़ी को बरामद किया हैं। वहीं रेलवे लाइन की जुगल प्लेट चोरी करने वाले एक सदस्य सहित खरीदने वाले एक आरोपी को भी दबोचा है।

हापुड़ आरपीएफ थाना प्रभारी  सुभाष यादव ने बताया कि आरपीएफ थानाक्षेत्र के कांकाठेर रेलवे स्टेशन के समीप सात दिसंबर को मालगाड़ी के इंजन से चोरों ने करीब एक हजार लीटर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। खुलासे के लिए टीम को गठित किया गया था। टीम ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर अमरोहा के गांव मोहराका पट्टी निवासी मतलूब, इकराम और सद्दाम को प्राइमरी स्कूल सें गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी इसरार टीम को चकमा देकर मौके सें फरार हो गया। वहीं चोरी का डीजल खरीदने वाले आरोपी गांव सख्तपुर अमरोहा निवासी इकबाल को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चार सौ अस्सी लीटर डीजल, 16 खाली कैन, एक रबर का पाइप और एक कैंटर बरामद किया है।

इसके अलावा टीम ने गश्त के दौरान रेलवे लाइन से लोहा चोरी करने वाले उमेश निवासी हसनपुर, अमरोहा को गिरफ्तार किया, जबकि फरार आरोपी लखपत के लिए टीम दबिश दे रही है। टीम ने आरोपी के पास से पांच जोड़ी जुगल प्लेट भी बरामद की है। चोरी का माल खरीदने वाले हसनपुर निवासी पदम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से तीन जोड़ी जुगल प्लेट, एक बाइक और प्लेट खोलने वाला उपकरण भी बरामद किया गया है।

टीम में उपनिरीक्षक आशीष भारद्वाज, हेड कास्टेबल राजवीर सिंह, कॉस्टेबल अमित कुमार, कुलदीप कुमार, कॉस्टेबल विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!