चोरी करने के अभियुक्त को तीन वर्ष का कारावास व 65 सौ का अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए चोरी के अभियोग में एक अभियुक्त को तीन वर्ष का साधारण कारावास व 6,5 सौ रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया।अभियुक्त जनपद हापुड के कस्बा बहादुरगढ का विनोद उर्फ भोला है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214