जानलेवा हमले के अभियुक्त को दस वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार का अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड न्यायालय ने जानलेवा हमले के एक अभियुक्त को दस वर्ष का सश्रम कारावास व बीस हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा दी है।
पुलिस के अनुसार धौलाना के गांव सपनावत में 16-05-2020 को सतेन्द्र सिंह ने अपने गाँव के मोहित को गोली मार कर घायल कर दिया था।अदालत ने दोनो पक्षो को सुना और आरोपी सतेन्द्र को हमले के लिए दोषी पाया और 10 साल के सश्रम कारावास व 20 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
