
हत्या के प्रयास के अभियुक्त व उसके दो बेटों को तीन साल का कठोर कारावास व अर्थदण्ड
हापुड सीमन (ehapurnews.com):ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए घर में घुसकर जानलेवा हमला के मामले में तीन अभियुक्तों को थीन वर्ष का कठोर कारावास व प्रत्येक पर साढे छह हजार रूपए (कुल 19,500/- रुपये) के अर्थदण्ड से दंडित कराया गया।पुलिस के अनुसार अभियुक्त धौलाना के गांव बिच्छूपुरा का जयपाल व उसके दो बेटे बिट्टू व दीपक है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601



























