
हापुड़ के चावल व्यापारी से मारपीट के आरोपी जल्दी जाएंगे जेल
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पक्का बाग के चावल व्यापारी के साथ 18 दिसम्बर को फ्रीगंज रोड पर हुई बुरी तरह मारपीट की घटना व आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से हापुड के व्यापारी समाज में गहरा रोष व्याप्त है।
इस घटना से एटीएमएस ग्रुप के चेयरमैन एवं वरिष्ठ उद्योगपति नरेन्द्र अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” को फोन पर अवगत कराते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।व्यापारियों ने हापुड के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह को एक ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लखनऊ से वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जिसमें गुंडागर्दी और बदमाशों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज की सुरक्षा सर्वोपरि है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।
घटना को लेकर उद्यमी नरेन्द्र अग्रवाल के साथ में एक व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कप्तान कुँवर ज्ञानेन्जय सिंह से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष शरद गर्ग, जिला महामंत्री योगेन्द्र अग्रवाल, संरक्षक रविंद्र गुप्ता (बैंक वाले), अरूण अग्रवाल (चीनी वाले) एवं मनोज गर्ग (चावल वाले) भी मौके पर उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानेन्जय सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि घटना में शामिल किसी भी बदमाश या अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























