हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में कुछ आरोपियों ने एक घर में घुसकर एक व्यक्ति और उसके परिजनों को जमकर पीटा। इस दौरान लाठी-डंडे से लैस होकर आरोपी घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीटाई की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
बाबूगढ़ के गांव कनिया कल्याणपुर निवासी रितेश ने बताया कि मामला 8 मार्च की शाम का है। जब वह घर में अपने परिजनों के साथ मौजूद था। तभी लाठी-डंडों से लैस होकर आए कुछ ग्रामीण घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने रितेश को लाठी-डंडों से पीटा। बीच बचाव करने आई रितेश की मां और बहन को भी आरोपियों ने नहीं बक्शा और उनके साथ भी मारपिटाई की। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। तभी आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे जिन्होंने हत्या की धमकी दी है। घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।