
85 लाख की लूट का किसी भी वक्त खुलासा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा क्षेत्र में 15 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई 85 लाख रुपए की लूट के आरोपियों व मुखबिर करने वाले के नजदीक तक पुलिस पहुंच गई है और किसी क्षण पुलिस लूट का खुलासा कर सकती है। लूट की घटना को अंजाम दिलाने के पीछे पक्का बाग के एक नौजवान द्वारा मुखबिरी करना बताया जा रहा है।
बता दे कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के कस्बा दादरी के गोपाल गोयल का मुनीम अजय पाल हापुड़ से 85 लाख रुपए लेकर बाइक पर वापस दादरी लौट रहा था कि पिलखुवा क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश नोटों का बैग लूटकर फरार हो गए।
पूछताछ के लिए पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है और पुलिस की पांच टीमें पूरी तरह सक्रिय होकर लुटेरों को खोजने तथा नगदी बरामद करने में जुटी हैं।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























