
पिछले लंबे समय से पटना बिजली घर पर तैनात टीजी-2 अफ़रोज़ का समाना तबादला
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के पटना बिजली घर पर तैनात टीजी-2 अफरोज का तबादला धौलाना के समाना बिजली घर पर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से पटना बिजलीघर में तैनात था। अधीक्षण अभियंता हापुड़ एस.के. अग्रवाल ने बताया कि काफी समय से एक ही स्थान पर टीजी-2 अफरोज जमा हुआ था जिसका तबादला पटना बिजली घर से धौलाना क्षेत्र के समाना बिजली घर पर कर दिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























