
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पटना मुरादपुर बिजली घर पर तैनात टीजी-टू की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि यह वीडियो तीन से चार वर्ष पुरानी बताई जा रही है। सर्दियों के दिनों की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुलेट सवार एक युवक एक किराना व्यापारी के पास पहुंचा और उसने नोटों की गड्डी पकड़ी जिसे उसने अपनी जेब में रख लिया। पास खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले में तरह-तरह के आरोप लगने लगे। लोगों का दावा है कि यह रिश्वत लेते हुए कि वीडियो है जो कि अब वायरल हो रही है। जैसे ही मामला ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। हापुड़ के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर एसके अग्रवाल ने बताया कि प्रकरण तीन से चार वर्ष पूर्व का प्रतीत होता है। हालांकि मामले में एसडीओ को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जांच के आधार पर आगे के कदम उठाए जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि यदि टीजी-टू पिछले कई वर्षों से एक ही स्थान पर टिका है तो उसे वहां से हटाया जाएगा।
हापुड़ के चैनपुरा के विद्युत उपभोक्ता जाहिद ने आरोप लगाया कि उसके घर का मीटर खराब हो गया था जिसके बाद टीजी-टू ने ही उसे सीधे लाइन जोड़ने की सलाह दी। जब उसने सीधे लाइन जोड़ ली तो उसने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बदले उसने कुछ रुपए ले लिए लेकिन इसके बावजूद भी कार्रवाई हुई।
फिलहाल यह वीडियो काफी पुराना है जिसकी जांच जारी है। मामले में एसडीओ को जांच हेतु निर्देशित किया गया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























