Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में चेन झपटमारों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बाइक पर सवार चेन झपटमार मौका देखकर लोगों की चेन झपट रहे हैं। हापुड़ के शिवलोक कॉलोनी स्थित स्वर्गाश्रम रोड निवासी राजकुमार ने बताया कि 29 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे उनकी पत्नी रितु रानी चिकित्सक से दवाई लेकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के पास पहुंची तो बाइक सवार झपटमार उनके गले से चैन छीनकर फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457