नाबालिग से दुष्कर्म के अभियुक्त को दस वर्ष का कारावास व 15 हजार रूपए का अर्थदण्ड

0
204








हापुड सीमन (EHAPURNEWS.COM) :पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान में चिन्हित अभियोगों (पॉक्सो व जघन्य अपराध) में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष सश्रम कारावास व 15,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।अभियुक्त जनपद बुलन्दशहर के थाना नरसैना के गांव वसी का नीरज है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here