हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने लूटपाट और चोरी व डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित दस बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सोनीपत के निकट एक फैक्टरी से चोरी किया गया दो क्विंटल एल्यूमीनियम तार, एक बुलेरो पिकअप, एक स्कार्पियों, चोरी में प्रयुक्त औजार तथा हथियार बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि धौलाना पुलिस वांछित अपराधियों व गुंडा तत्वों की धर पकड़ हेतु चैकिंग अभियान चला रही थी कि दस बदमाश पुलिस के हाथ लग गए जिसमें अजराड़ा का हामिद 20 दिन पहले धौलाना क्षेत्र मे हुई मुठभेड़ में शामिल था। अन्य आरोपी है गांव नाहल का मौ. अली व असलम कृष्ण गंज पिलखुवा का शाहरुख, सलमान व शाहरुख, थाना लोनी के गांव चिरोड़ी के खालिक, कल्लन, नजर, शहनवाज है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिन में रैकी करते थे औऱ चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509
