हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धोखाधड़ी करके बैंक खाते से नकदी उड़ाने की खबरें रोज प्रकाशित हो रही हैं फिर भी लोग सतर्क नहीं हो पा रहे हैं। साईबर अपराधियों ने दो बैंक खातों से करीब साढ़े चार लाख रुपए उड़ा लिए।
थाना बाबूगढ़ के गांव मकनौरा के संजय सिंह का आईसीआईसीआई में खाता है। अपराधियों ने धोखाधड़ी करके उसके खाते से तीन लाख 79 रुपए उड़ा लिए। थाना धौलाना के बड़ा मौहल्ला निवासी कृष्ण कुमार के एटीएम से दस हजार रुपए निकाल लिए। हापुड़ के मौहल्ला श्रीनगर की अंजलि शर्मा ने भी उसके खाते से 60 हजार रुपए उड़ा लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
