बारिश से गिरा तापमान, मिली गर्मी से राहत

0
236






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न हिस्सों में शनिवार की सुबह शुरू हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बारिश के साथ चल रही तेज हवा के कारण लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला है। शनिवार की तड़के अचानक मौसम ने करवट ले ली जिसके पश्चात बादल छा गए और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। अनुमान है कि सोमवार को भी बारिश हो सकती है।


पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान से लोग बेहद परेशान थे जिन्हें गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। गर्मी के कारण दोपहर के समय लोग मजबूरी में ही बाहर निकल रहे थे। इन दिनों मौसम ने करवट भी ली तेज आंधी भी आई लेकिन बारिश नहीं हुई। शनिवार की सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है जिससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here