हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही तेज बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार आया है। इस दौरान बारिश ने प्रदूषण को भी धो डाला। साथ ही सर्द हवाओं का एक बार फिर लोगों को सामना करना पड़ा। मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण लोग गले में खराश, खांसी, सर दर्द, उल्टी, बुखार आदि से ग्रसित हो रहे हैं। ऐसे में चिकित्सकों की सलाह है कि इस बदलते मौसम में लापरवाही कतई ना करें।
जनपद हापुड़ के हापुड़, बाबूगढ़, पिलखुवा, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों में मंगलवार की तड़के हुई बारिश से हल्की ठंड का एहसास हुआ। लोगों को एक बार फिर कैप, जैकेट आदि का इस्तेमाल कर सड़कों पर उतरना पड़ा। सुबह के वक्त टहलने वाले लोगों ने भी वॉक करने से परहेज किया। अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को भी क्षेत्र में बारिश हो सकती है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर