हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के विभिन्न हिस्सों में रविवार की देर रात से शुरु हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से बढ़ी राहत दिलाई है। जहां एक ओर तापमान 45 डिग्री को छू गया था वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जाने की उम्मीद है। लगभग सात से आठ डिग्री तक तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। बता दें कि सोमवार की सुबह जब लोगों की आंखे खुली तो मौसम का मिजाज बदला हुआ था। हापुड़, बाबूगढ़, पिलखुवा आदि क्षेत्रों में ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश से हापुड़ के एयर क्लॉलिटी इंडेक्स में भी सुधार आया है। सड़कों पर सुबह के समय अंधेरा छाने से वाहनों को लाइटों का इस्तेमाल करना पड़ा। छात्र छाते के साथ स्कूल जाते हुए नजर आए। संभावना है कि आने वाले शुक्रवार तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।