हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अलकनंदा अपार्टमेंट में बुधवार की रात हुई चोरी के मामले में हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को शुक्रवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि चोरों ने अलकनंदा अपार्टमेंट में दो फ्लेटों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था जहां से चोर लाखों रुपए के जेवरात आदि सामान चोरी कर फरार हो गए थे। वहीं तीन मकान के तालों के साथ भी छेड़छाड़ की थी। चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सीसीटीवी आदि खंगाले और शुक्रवार को तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।



























