
आर्य समाज में मनाया गया तीज महोत्सव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय व सनातन संस्कृति की ताजगी व समृध्दि का प्रतीक हरियाली तीज महोत्सव रविवार को हापुड़ में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से मनाया और झूलों पर झूलने के साथ ही मल्हार का आनंद लिया। तीज महोत्सव समारोह हापुड़ के आर्य समाज में आयोजित किया गया।
मान्यता है कि तीज पर्व सौभाग्य, प्रेम और सन्तुलन का भी प्रतीक है। इस दिन माता पार्वती ने शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया और शिव से माता पार्वती का मिलन तीज तिथि को हुआ।
आर्य समाज हापुड़ में हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास, भक्ति एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक लोकगीतों, नृत्य और झूलों ने वातावरण को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका हापुड की भूतपूर्व चेयरमैन मालती भारती ने की तथा मुख्य अतिथि नीलिमा हरेंद्र उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा हापुड़ रहीं।
आर्य समाज महिला समिति की प्रधान श्रीमती वीना आर्या ने कहा कि, “त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत के संवाहक हैं और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।
महिला मंत्री श्रीमती प्रतिभा भूषण ने सभी महिलाओं की सक्रिय सहभागिता और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।
श्रीमती पुष्पा आर्या, श्रीमती शशि सिंघल, श्रीमती रेखा गोयल एवं श्रीमती अलका सिंघल ने द्वार पर अतिथियों का स्वागत किया। संचालन श्रीमती शालिनी आर्या, श्रीमती निधि आर्या एवं श्रीमती सोनू शर्मा ने प्रभावी रूप से निभाई।
इस सांस्कृतिक आयोजन में श्रीमती राज प्रभा आर्या, डॉ. पूनम ग्रोवर, श्रीमती संगीता, श्रीमती स्वाति, श्रीमती बीना आर्या, श्रीमती शशि गोयल (अधिकारी, सेवा भारती), श्रीमती सुषमा, श्रीमती सरोज, श्रीमती शशि गुप्ता सहित नगर की सैकड़ों गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में महिलाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी झूले, गीत-संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि परंपराओं से जुड़ाव और सामाजिक समरसता का सशक्त उदाहरण भी बना।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
























