
जनपद के 245 विद्यालयों में होगा तकनीकी परीक्षण, टीम गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी ने जनपद के 245 कंपोजिट और प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति को लेकर 27 लोगों की टीम का गठन किया है जो कि जनपद हापुड़ के 450 में से 245 विद्यालयों का तकनीकी परीक्षण करेगी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संकलित सूची के अनुसार जनपद में कुल 450 विद्यालय संचालित है जिसके सापेक्ष 245 विद्यालयों में तकनीकी परीक्षण की जरूरत है। ऐसे में जिलाधिकारी ने मामले में 27 लोगों की टीम का गठन किया है जो इन स्कूलों का निरीक्षण करेगी। भवनों की छत की साफ-सफाई अगले तीन दिवस में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि भवनों की छत पर घास जमी है तो उसको तत्काल कटवा कर साफ सफाई कराते हुए पानी के ठहराव का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन विद्यालयों में हाल ही में कंपोजिट ग्रांट की धनराशि प्रेषित की गई है जिससे यह सभी कार्य किए जाएंगे। यदि कंपोजिट ग्रांट की धनराशि पर्याप्त नहीं है तो ऐसे में ग्राम में पंचायत की धनराशि का उपयोग कर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालय में यदि कोई भी कक्ष जर्जर स्थिति में है तो उस कक्ष में कोई गतिविधि संपादित ना की जाए और बच्चों को अन्य कक्ष में स्थानांतरित किया जाए। इस दौरान डीएम ने 27 लोगों की टीम का गठन किया है जिसे पांच कार्य दिवसों में भवनों का तकनीकी परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
