प्रोन्नति न होने से खफा शिक्षको ने प्राचार्य को पुष्प भेंट किए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के एस एस वी डिग्री कालेज के प्रोन्नति न होने से खफा 8 शिक्षकों ने शुक्रवार को विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया।एस एस वी कॉलेज में प्रोन्नति न किए क्षुब्ध अध्यापक गत 13 दिन से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।शुक्रवार को 8 शिक्षकों ने प्राचार्य को आठ पुष्पों से सुसज्जित एक बुका प्राचार्य नवीन चंद्र सिंह को भेंट किया तथा उनसे अध्यापकों के प्रोन्नति संबंधी प्रक्रिया को अति शीघ्र करने करने का आग्रह किया।अध्यापकों द्वारा भी अपने समस्त विभागीय दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करके यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन प्रोन्नति न किए जाने के संबंध में किया जा रहा है । आठ अध्यापकों की प्रोन्नति पिछले 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहीं की गई है। अध्यापकों ने बताया कि उनके हितों की अनदेखी की जा रही है तथा बार-बार पत्र देने के बावजूद भी विभागीय प्रोन्नति नहीं कराई जा रही है। अध्यापकों ने बताया की प्रोन्नति ना मिलने पर उनका यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा l प्राचार्य को बुके भेंट करने वालों में डॉक्टर रेनू बाला, डॉक्टर सीमा अग्रवाल, डॉक्टर राहुल कुमार, डॉक्टर शरद कुमार , डॉक्टर देवेंद्र प्रताप, डॉक्टर सुदर्शन त्यागी, डॉक्टर अनुज गर्ग, डॉक्टर संजय रावत उपस्थित रहे।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483