हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गढ़मुक्तेश्वर के गांव नया बांस के कम्पोजिट विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के एक छात्र योगेश राणा पुत्र गेंदा राणा निवासी नया बांस का उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में चयन हो गया।
छात्र योगेश राणा शुक्रवार को विद्यालय पहुंचा और शिक्षक किशोर शरमा के चरण छू कर पुलिस सेवा में चयन होने की सूचना दी। शिक्षक दम्पत्ति ने योगेश राणा को भविष्य में तरक्की करने और ईमानदारी व निष्ठा के साथ ड्यूटी का निर्वाह करने हेतु आशीर्वाद दिया। छात्र ने भी गर्व से कहा कि किसी का सिर नहीं झुकने दूंगा और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करुंगा। छात्र योगेश राणा अभी भी अन्य परीक्षाओं की तैयारी में लगा है।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
