प्रोन्नति न मिलने से खफा शिक्षकों का चौथे दिन भी रहा विरोध
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): एस एस वी कॉलेज हापुड़ में शनिवार को लगातार चौथे दिन भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जारी रखा l महाविद्यालय के अन्य शिक्षक साथियों ने भी प्रोन्नति अवरुद्ध होने के विरुद्ध चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया एवं सहयोग के लिए आये। पीड़ित शिक्षकों ने कहा कि जब तक प्रोन्नति नहीं हो जाती है वो तब तक इसी प्रकार काली पट्टी बांधकर कार्य करते रहेंगे तथा यदि आव्यशकता हुई तो प्रताड़ना के विरुद्ध भविष्य में आंदोलन के लिए मजबूर होंगे l
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483