बच्चों की पिटाई करने वाली शिक्षिका निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ क्षेत्र के गांव नंगोला के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो की सहायक अध्यापिका को बच्चों की पिटाई के मामले में निलंबित कर दिया गया है। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद अधिकारी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि पिछले दिनों दोनों विद्यालय में छात्रों को पीटने का मामला सामने आया था। इस मामले की खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई तो छात्रों के विभागों से भी बात की गई। इसके साथ ही कक्षा दो में पंजीकृत सिर्फ 18 छात्रों में से आधे ही कक्षा में उपस्थित मिले थे। इसी के साथ कुछ अनियमितताएं भी मिली थी। मामले में सहायक अध्यापिका रजनी को निलंबित कर दिया गया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601