VIDEO: चर्बी कारोबारी के ठिकाने पर करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़ी गई।

0
353









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम ने गुरुवार को हापुड़ के एक पशुओं के अवशेष कारोबारी के आवास पर छापा मारी करके फर्म के रिकार्ड को खंगाला। टीम ने  करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी की आशंका व्यक्त की है।

हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कालोनी में रहने वाले मौहम्मद अमजद के आलीशान भवन पर गुरुवार की दोपहर को जीएसटी के डिप्टी कमीशनर रमेश कुमार बैस व सहायक आयुक्त गौरव राजूपूत की अगुवाई पर एक टीम पुलिस बल के साथ पहुंची और कागजातों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

पशुओं की चर्बी के कारोबारी मौहम्मद अमजद की मौहम्मद खालिद एंड संस नाम से फर्म है। फर्म का संचालन घर से ही करते है। डिप्टी कमीश्नर रमेश कुमार बैस ने बताया कि व्यापारी फर्जी बिलिंग के आधार पर कर चोरी करते है औऱ सरकार इनपुट टैक्स लेते है। अभी तक जांच पड़ताल में एक करोड़ 8 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ी गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है कर चोरी भी बढ़ जाएगी।

Large के साथ Medium, Medium के साथ Small Pizza FREE: 8979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here