Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeUttar Pradesh News | उत्तर प्रदेश न्यूज़टैक्स चोरी का माल प्रदेश में आ रहा है

टैक्स चोरी का माल प्रदेश में आ रहा है








टैक्स चोरी का माल प्रदेश में आ रहा है

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखनऊन राज्य कर विभाग ने त्योहारी सीजन पर टैक्स चोरी रोकने के लिए अनूठी पहल की है। 31 अक्तूबर तक मिठाई, मेवा और गिफ्ट हैम्पर खरीदने पर जीएसटीएन नंबर वाला बिल लेने पर ईनाम दिया जाएगा। इसके लिए पक्के बिल की फोटो खींचकर व्हाट्सएप, करना होगा। बिल पर ग्राहक अपना मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें। इसके लिए दस मोबाइल नंबर शासन ने जारी किए हैं।

त्योहारी सीजन पर टैक्स चोरी रोकने के लिए राज्य कर विभाग ने कई कदम उठाए हैं। दूसरे राज्यों से लगते सीमावर्ती जिलों के प्रमुख मार्गों पर निगरानी के लिए सचल दल की टीमें दिन-रात तैनात की गई हैं तो दूसरी तरफ रेलवे से आने वाले माल पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा गोदाम, वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज की जांच भी हो रही है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में टैक्स चोरी का माल प्रदेश में आ रहा है। खास तौर पर मिठाई, मेवा और गिफ्ट हेम्पर की मद में होने वाली टैक्स चोरी पर शासन की पैनी नजर है।

इन नंबरों पर करें व्हाट्सएपः

7235001060, 7235001061, 7235001061,7235001104, 7235001109, 7235001141, 7235001142, 7235001143, 7235002833 व 7235002834

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!