गढ़मुक्तेश्वर, विनोद गुप्ता (ehapurnews.com): तस्करी की शराब को सप्लाई करने जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी गांव इनायतपुर का चरन सिंह है। पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की एक पेटी शराब व बिना नम्बर की बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शराब सप्लाई करने जा रहा था।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950

नील गगन लाए हैं कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
