सीबीएसई हाईस्कूल के रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित हुए। परिणाम देखकर छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर नज़र आई। वहीं हापुड़ के दीवान पब्लिक स्कूल में तनीशा अग्रवाल ने 10 वीं में स्कूल टॉप किया। तनीशा के टॉप-5 सब्जेक्टस में 98.8% है। जब इस मेधावी छात्रा से EHapurNews की टीम ने बात की तो उसने बताया कि उसे इंजीनियर या डॉक्टर नहीं बल्कि एक राजनेता बनना है। तनीशा फिल्म नायक में निभाए गए अनिल कपूर के किरदार से बेहद प्रभावित हैं। आइए सुनाते हैं आपको पूरा इंटरव्यू:
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:
