ग्राम पंचायतों को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए कारगर कदम उठाएं

0
199









हापुड़, सूवि (ehapurnews.com): जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायतों को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिवों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधानों से भी अनुरोध किया है कि डेंगू के जोखिम को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को इस जोखिम को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से बेहतर तालमेल बनाकर काम करने के लिए कहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने यह कदम फिरोजाबाद और मथुरा में डेंगू के मामले प्रकाश में आने और शासन की ओर से सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी होने के बाद उठाया है।

ग्राम पंचायतों में डेंगू एक बड़ी डिजास्टर का रूप न ले इसलिए इससे बचने और इसके प्रभाव को कम करने के लिए पंचायत स्तर पर कारगर पहल की जरूरत है। जिला पंचायत राज अधिकारी चाहते हैं कि पंचायतों में समुदाय, परिवार व व्यक्ति के स्तर पर लोगों को डेंगू के खतरे के प्रति जागरूक किया जाए और बचने के लिए हर स्तर पर प्लान हो। इससे प्रभावी रूप से जोखिम को कम किया जा सकता है।

जिला पंचायत राज अधिकारी की कोशिश है कि पंचायत स्तर पर पता चल जाये कि  किन किन इलाकों में डेंगू का लार्वा और मच्छर इस सीजन में और पिछले कुछ सालों में मिले हैं। पिछले 10 सालों में कितने लोग डेंगू से  प्रभावित हुए, कितने की मृत्यु हो गई । पंचायत स्तर पर बचाव के लिए क्या किया। कहां चूक हुई जिससे जीवन की क्षति हुई। इस बीमारी से पंचायतों में लोगों  पर कितना आर्थिक दबाव पड़ा।

डेंगू के कारण क्या रहे जलभराव,बरसात का पानी या कोई और स्रोत, फूलदान, कूलर पानी के टैंक आदि। अब कैसे इस स्थिति से बचा जा सकता है। इस आंकलन में स्वास्थ्य विभाग की मदद लेने के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा गया है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई का कार्य पहले से चल रहा है। इसे आगे भी जारी रखने के लिए पंचायतों को कहा गया है। यदि कहीं पानी नहीं निकल पा रहा हो तो  लार्वा रोकने के लिए उसमें थोड़ा सा किरोसीन आयल या सरसो का तेल डाल दें। कूलर और फूलदान को ठीक से साफ करें, उसमें कहीं पर पानी न रहने पाये।

डेंगू के जोखिम को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है। इस कार्य मे शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर और ग्राम पंचायत के सदस्यों व अन्य प्रभावशाली लोगों की मदद ली जा सकती है।

रूटीन टेस्ट पर 50% तक की छूट पाएं , सानवी पैथोलॉजी लैब: 7505835891





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here