हापुड़ मे सिंथेटिक दूध का कारोबार पनपा

0
325






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  दीपावली पर्व के मद्देनजर दूध की मांग बढ़ रही है और जनपद हापुड़ में दूध नहीं जहर बिक रहा है। यह दूध लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है। जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सिंथेटिक दूध का कारोबार तेजी से पनप रहा है गली-गली दूध की डेरियां खुल रही है, जो जहर परोस रही है।

यह सिंथेटिक घटिया दूध के पावडर व रसायन मिलाकर तैयार किया जा रहा है। दूध का यह घटिया पावडर खड़िया जैसा है। हापुड़ में घटिया दूध पावडर कट्टों में धड़ल्ले से बिक रहा है। दूध के ठिकानों पर तैयार सिंथेटिक दूध दुपहिया वाहनों से गली-गली पहुंचाया जा रहा है। उपभोक्ता परिषद हापुड़ ने जिला प्रशासन से सिंथेटिक दूध के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाने की मांग की है।

Our Trending: ससुर ने दामाद को लड़की के साथ होटल के कमरे में रंगेहाथ पकड़ा, देखें वीडियो:

आकर्षक, मजबूत एवं फैंसी टाईल्स उचित दामों पर पाएं संपर्क करें: 9837824010, 8449930105

चंडी मंदिर प्रबंध समिति के 15 सदस्यों वाली प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में प्रणव वर्मा पुत्र स्व. राकेश कुमार वर्मा (वर्मा एग्रीकल्चर स्टोर वाले) चुनावी मैदान में




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here