स्विफ्ट व मर्सिडीज़ की भिड़ंत, खेतों में उतरी मर्सिडीज़
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर दो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान एक मर्सिडीज़ गाड़ी उतरकर नाला पार करते हुए खेतों में जा गिरी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों का हाल जाना। साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। गनीमत रही कि किसी को is. दौरान चोट नहीं आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दें कि अशोक मूल रूप से बुलंदशहर क्षेत्र के गांव शिकारपुर के मोईपुर का रहने वाला है जो फिलहाल अपने परिवार के साथ मेरठ में रह रहा है। बताया जा रहा है कि अशोक कुमार सहारनपुर में पुलिसकर्मी है जो कि गुरुवार को बुलंदशहर से मेरठ लौट रहा था। सर्विस रोड पर आई एक मर्सिडीज़ गाड़ी से स्विफ्ट की भिड़ंत हो गई। मर्सिडीज़ गाड़ी को अभिषेक निवासी मुरादाबाद चला रहा था जो कि मुरादाबाद जा रहा था। जैसे ही दोनों गाड़ियां ततारपुर गोल चक्कर पर पहुंची तो दोनों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान मर्सिडीज़ हाईवे से उतरकर पूर्व प्रधान बलबीर सिंह के खेतों में जा पहुंची। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों का हाल जाना। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010