
पिलखुवा के मिठाई विक्रेताओं पर घटिया मिठाई बेचने पर जुर्माना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुवा में मिठाई बेचने वाले खास प्रतिष्ठानों से गत दिनों लिए गए नमूने अधोमानक पाए गए है जिस वजह से उन पर अर्थदंड लगाया गया है।
एक प्रेसनोट के अनुसार पिलखुवा के मेन बस स्टेंड पर स्थित वृंदावन स्वीट्स से चममच का लिया गया नमूना अधोमानक पाया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने 50 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।
इसके अतिरिक्त लखपत की मढैया पिलखुवा में स्थित तिरुपति बंगाली स्वीट्स व चंडी रोड पिलखुवा की शिव मिठाई शाप से एक-एक नमूना सफेद रसगुल्ला का अधोमानक पाए जाने पर दोनों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है।
मेरठ स्वीट्स से बनवाएं स्पेशल भाजी बॉक्स: 9897693627
























