हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षा बंधन पर्व के दृष्टिगत हापुड़ सहित प्रदेश भर में रविवार दो अगस्त को राखी व मिठाई की दुकानें खुली रहने की घोषणा की है जो दुकानें कंटेनमेंट ज़ोन से बाहर हैं सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी। साथ ही दो अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से तीन अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में नि:शुल्क बस यात्रा उपलब्ध रहेगी। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में कोविड-19 तथा संचार रोगों में नियंत्रण के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाईजेशन अभियान के लिए प्रत्येक शनिवार व रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बंदी निर्धारित है। प्रशासन ने रक्षा बंधन के अवसर पर भी कोविड-19 के प्रोटोकोल का पूर्ण रुप से पालन करने का निर्देश दिया है। (ehapurnews.com)
