हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com):जनरल मर्चेंट एसोसियेशन हापुड़ के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में सुशील जैन – अध्यक्ष तथा अरविंद कुमार- महामंत्री सर्वसम्मति से चुन लिए गए।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को लोगों ने बधाई दी।इस मौके पर आयोजित होली कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।नवनिर्वाचित पदाधिकारयों ने संस्था के हित मेम कार्य करने तथा संस्था को मजबूत बनाने हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया। उपस्थित सदस्यो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारयों को बधाई दी। पदम गर्ग सर्राफ, महावीर मधुर, बिजेंद्र कुमार पंसारी, विनोद कुमार, शिव औतार, ललित कुमार आदि उपस्थित थे।
Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065
श्री जी ट्रेडर्स ग्लास की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं