हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आषाढ़ मास की अमावस्या के दिन हुए सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर स्नान कर असहाय को दान किया। परन्तु कोविड-19 के कारण श्रद्धालु बृजघाट गंगा तट पर स्नान नहीं कर सके।
रविवार को सूर्यग्रहण हापुड़ में सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर शुरु हुआ और अपराह्न में करीब दो बजे समाप्त हुआ। सूर्यग्रहण के दौरान अधिकांश लोगों ने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया जिस कारण सड़कें सूनसान नजर आई। लोगों ने घरों में ही रह कर पूजा अर्चना की और प्रभु का स्मरण कर धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन किया।
सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर महिलाओं व पुरुषों ने गंगा जल के साथ स्नान किया और निर्धन व असहाय लोगों को अन्न, वस्त्र आदि का दान किया। सूर्य ग्रहण के बाद गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। गंगा तट पर स्नान हेतु श्रद्धालु पहुंच भी गए परन्तु कोविड-19 के कारण कड़े सुरक्षा प्रबंध होने से वे लौट गए। इसके अतिरिक्त गांवों से होकर बह रही गंगा में लोगों ने डूबकी लगाई।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
